• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेल समाचार l स्वच्छता पखवाड़ा-2021, स्वच्छ नीर दिवस

By

Sep 24, 2021

रेल समाचार l स्वच्छता पखवाड़ा-2021, स्वच्छ नीर दिवस

झाँसी मंडल द्वारा दिनांक:16.09.21 से 02.10.21 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है I जिसके अंतर्गत दिनांक:23.09.21 तथा 24.09.21 को “स्वच्छ नीर दिवस” के रूप में मनाया जा रहा है I इसी क्रम में आज दिनांक:23.09.21 को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री नवीन दीक्षित एवं वरिस्थ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) सत्य प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में “स्वच्छ नीर दिवस” आयोजित किया गया I आज के कार्यक्रम के अंतर्गत झाँसी, ग्वालियर, ललितपुर, मुरैना, उरई, महोबा, बाँदा सहित अन्य स्टेशनों पर पेय जल के नमूने लिए गये तथा वाटरबूथ, वाटर कूलर आदि पर साफ़ सफाई तथा बूथ के निकट भी साफ़-सफाई बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये I पेय जल में क्लोरीन की मात्रा की जांच हेतु नमूने लिए गए I उक्त अभियान में चाइल्डलाइन द्वारा भी विशेष सहयोग प्रदान किया गया I

 

स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आगामी तिथियों में निम्न प्रकार आयोजित किया जाएगा : –

दिनांक: 23.09.21 एवं 24.09.21 को ‘स्वच्छ नीर दिवस’

दिनांक 25.09.21 को ‘स्वच्छ आहार दिवस’

दिनांक 26.09.21 (आवासीय कॉलोनी ) ‘स्वच्छ परिसर दिवस’

दिनांक 27.09.21 (कार्य स्थल एवं कार्यालय) ‘स्वच्छ परिसर दिवस’

दिनांक 28.09.21 को ‘स्वच्छ प्रसाधन दिवस’

दिनांक 29.09.21 को ‘स्वच्छ प्रतियोगिता’ दिवस के रूप में मनाया गया I

Jhansidarshan.in

You missed