झांसी स्मार्ट सिटी के कार्यो में तेजी लायें: मण्डलायुक्त
झांसी: मण्डलायुक्त/अध्यक्ष, झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड डॉ अजय शंकर पाण्डेय द्वारा झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी, परियोजनाओं की समीक्षा करते हुये झांसी स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट कार्यो में तेजी लाने के साथ ही निर्धारित समय में पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने झाँसी दुर्ग से सम्बन्धित सभी परियोजनाओं के कार्यों को समुचित गति देेने हेतु निर्देशित किया।
मंडलायुक्त ने प्रोजेक्ट वार प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि 05 पार्को सहित विभिन्न स्थलों पर वाईफाई, हॉटस्पॉट की सुविधा को प्रसारित करायें। उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा उठाने तथा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कार्य की समीक्षा करते हुए निस्तारण के लिए बिशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी श्री आंद्रा वामसी,नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अवनीश कुमार राय, अपर नगर आयुक्त/अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शादाब असलम एवं पी0एम0सी0 के केबी सिंह, मानविंदर सिंह विशेषज्ञ सहित तकनीकी अभियन्ता उपस्थित रहे।