नरी मेंआकाशीय बिजली गिरने से महिला की दर्दनाक मौत-=-रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी
कोंच (जालौन) कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम नरी निवासी कपूरी देवी पत्नी ब्रजकिशोर अहिरवार उम्र 50 वर्ष नरी मौजे में मजदूरी करने खेत पर गई थी दोपहर करीब एक वजे बादल की गड़गड़ाहट हुई और आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पाकर कैलिया थानाध्यक्ष -अनिल कुमार, उप निरीक्षक- सुनील सेन कांस्टेबल- सूरज सिंह ,ऋषि, नवीन, अभिषेक व लेखपाल- राम कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।