सब्जी मंडी सीपरी बाजार झांसी में दुकानदारों के उत्पीड़न के विरोध में व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन-रिपोर्ट- अनिल वर्मा
झाँसी l आज दिनांक 16-09-2021 को नगर निगम के अधिकारियों के आदेश मैं सब्जी मंडी सीपरी बाजार झांसी मैं करीब 113 गरीब दुकानदारों को जबरन बेदखल किए जाने हेतु दबाव बनाया जा रहा है जबकि इस बारे में माननीय सीनियर डिवीजन न्यायालय झांसी में मामला विचाराधीन है l सब्जी मंडी के सभी दुकानदार करीब 70 साल से उक्त स्थान पर अपना व्यापार करते आ रहे हैं और नगर निगम को उक्त स्थान का वार्षिक किराया अदा भी कर रहे है। 31-08-2021 को मेयर श्री राम तीरथ सिंगल,बीजेपी सांसद अनुराग शर्मा,सदर विधायक रवि शर्मा जिला अधिकारी झांसी और बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सतेंद्र पाल सिंह एवं पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सीपरी बाजार सब्जी मंडी झांसी की कमेटी के मध्यवार्ता हुई थी जिसमें निम्न समझौता हुआ था । नगर निगम झांसी द्वारा इस आशय का पत्र लिखित रूप से सीपरी बाजार सब्जी मंडी के दुकानदारों को दिया जाएगा कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बनाए जा रहे हैं कंपलेक्स में निर्माण पूर्ण होने पर सभी दुकानदारों को ग्राउंड फ्लोर पर स्थान दिया जाएगा।
चूंकि अब नगर निगम झांसी के द्वारा 31-08-2021 को हुए समझौते के मुकर गया इसलिए आज से सब्जी मंडी सीपरी बाजार झांसी के दुकानदारों ने अनिश्चितकालीन अनशन का आरंभ क्रांति दल मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह द्वारा किया गया जिसमें निम्न लोग अनशन पर बैठे हेमचंद्र कुशवाहा,शकुन कुशवाहा,कमला कुशवाहा,भंडारी बाबू खटीक,सावित्री कुशवाहा,हाली रसूल,हाजी बफती,ताहिर हुसैन,जीतू राय,रज्जू रायकवार,नीलू खटीक