जिला सैनिक कल्याण कार्यालय गेट पर रिक्त दुकान हेतु आवेदन 28 सितम्बर तक करें
जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास अधिकारी ग्रुप कैप्टन मो0 याकूब ने जनपद के समस्त पूर्व सैनिकों एवं मृतक सैनिकों की पत्नियों को सूचित किया है कि जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास कार्यालय के मुख्य गेट पर एक रिक्त दुकान (दुकान नं0 2 खाली हुयी है), को आवंटन किये जाने हेतु इच्छुक भूतपूर्व सैनिक, आश्रित अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 28 सितम्बर 2021 तक पंजीकृत डाक द्वारा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, सदर बाजार झाँसी (पिन कोड 284001) को प्राप्त करा सकते है। आवेदन पत्र का प्रारूप जिला सैनिक कल्याण कार्यालय झाँसी से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र में डिस्चार्ज बुक व पी0पी0ओ0 एवं पहचान पत्र की छायाप्रति अवश्य संलग्न करें। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर हो, तथा पंजीकृत डाक द्वारा ही नियत तिथि व समय पर प्राप्त होने पर ही स्वीकार किये जायेगें। असैनिकों के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें।