• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

स्वक्षभारत मिशन की परछाई से भी अछूता रहा पूँछ क्षेत्र का यह ग्राम छुट्टा जानवरो ने प्राथमिक विद्यालय के बाहर लगाया गंदगी का अम्बार रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

स्वक्षभारत मिशन की परछाई से भी अछूता रहा पूँछ क्षेत्र का यह ग्राम छुट्टा जानवरो ने प्राथमिक विद्यालय के बाहर लगाया गंदगी का अम्बार रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

झाँसी के कस्बा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बाबई के प्राथमिक विद्यालय के सामने भीषण दुर्गन्ध युक्त गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है जिससे स्कूली बच्चो को स्कूल जाने एवं स्थानीय निवासियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है बीच गांव में स्थित विद्यालय के सामने आवारा छुट्टा जानवरो का जमावड़ा रहता है जिसके कारण फैली गंदगी से भयंकर बीमारिया फैलने का खतरा बना रहता है बही ग्राम में तैनात सफाई कर्मचारी एवं जिम्मेदारो को इस फैली हुई गंदगी से कोई सरोकार नही केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण स्वक्षभारत मिशन योजना ग्राम में दम तोड़ती नजर आ रही है इस बिकट समस्या में कोई भी जन प्रतिनिधि या जिम्मेदार अधिकारी मददगार साबित होता नही दीख रहा है।

Jhansidarshan.in