स्वक्षभारत मिशन की परछाई से भी अछूता रहा पूँछ क्षेत्र का यह ग्राम छुट्टा जानवरो ने प्राथमिक विद्यालय के बाहर लगाया गंदगी का अम्बार रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
स्वक्षभारत मिशन की परछाई से भी अछूता रहा पूँछ क्षेत्र का यह ग्राम छुट्टा जानवरो ने प्राथमिक विद्यालय के बाहर लगाया गंदगी का अम्बार रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बाबई के प्राथमिक विद्यालय के सामने भीषण दुर्गन्ध युक्त गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है जिससे स्कूली बच्चो को स्कूल जाने एवं स्थानीय निवासियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है बीच गांव में स्थित विद्यालय के सामने आवारा छुट्टा जानवरो का जमावड़ा रहता है जिसके कारण फैली गंदगी से भयंकर बीमारिया फैलने का खतरा बना रहता है बही ग्राम में तैनात सफाई कर्मचारी एवं जिम्मेदारो को इस फैली हुई गंदगी से कोई सरोकार नही केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण स्वक्षभारत मिशन योजना ग्राम में दम तोड़ती नजर आ रही है इस बिकट समस्या में कोई भी जन प्रतिनिधि या जिम्मेदार अधिकारी मददगार साबित होता नही दीख रहा है।