कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भगत सिंह नगर से बेख़ौफ़ चोर दिनदहाड़े एक बाइक को ही चुरा ले गए। कोतवाली क्षेत्र में आये दिन चोरी की बारदातें हो रही हैं और इन ओर लगाम नहीं लग पा रहा है। कोंच तहसील के ग्राम सतोह निवासी बाइक स्वामी सुबराती पुत्र गफूर खा ने कोतवाली मे तहरीर देते हुए बताया कि 07 सितंबर को दोपहर के लगभग दो बजे वह अपने मित्र अनीस पुत्र हनीफ निवासी भगत सिंह नगर कोंच के यहां आया था और अपनी बाइक क्रमांक यूपी 92 एएफ 8398 हीरो स्पोलेंडर अनीस के घर के बाहर खड़ा करके अंदर चला गया और जब वह एक घण्टा बाद घर के अंदर से बाहर निकला तो देखा गाड़ी गायब थी। बाइक स्वामी व उसके मित्र अनीस ने बाइक को काफी खोजा लेकिन वह नहीं मिला। घटना को लेकर पीड़ित ने ले उड़े कोतवाली में तहरीर दी दी है। फिलहाल कोतवाली क्षेत्र में आये दिन चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए है, इन चोरों को पुलिस का भी भय बिल्कुल नहीं दिख रहा है। वहीं घटना को लेकर पुलिस बाइक चोरों का पता लगाने में जुट गई है।