हथियार बन्द बदमाशो की चर्चा से ग्राम में मची हलचल शोर शराबा से जागे ग्रामीण पुलिस को दी सूचना रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सेरसा में अज्ञात बदमाशों की चर्चा का विषय बना रहा जिसमे ग्राम के निवासियों द्वारा बताया कि रात्रि के समय ग्राम में किन्ही अज्ञात बदमाशों की आहट के साथ ही शोर शराबा होने लगा जिसमे तकरीबन सभी घरों के लोग जाग कर अपने घरों की छत एवं कमरे से झांकने लगे वही कुछ ग्रामीणों द्वारा लगातार ग्राम में चोर चोर की अबाज लगा रहे थे तभी ग्राम के लोगो ने यूपी डायल 112 को सूचना दी सूचना पर पहुंची यूपी डायल एवं थाना उपनिरीक्षक अस्वनी कुमार ने मौके पर पहुंच कर ग्राम का भृमण किया जिसमें उन्होंने बताया कि ग्राम में अज्ञात बदमाश होने की सूचना से ग्रामीण जाग गए थे लेकिन ग्राम में कोई भी सन्दिग्ध बदमाश नही मिला इसके बाबजूद ग्रामीणों में बदमाशों की चर्चा को लेकर भय बना हुआ है जबकि इस तरह क्षेत्र के कुछ ग्रामो में रात्रि में ग्राम में घूमने बाले अज्ञात बदमाशो की चर्चा आम है।