*पहाड़गाँव में अज्ञात कारणों के चलते महिला ने लगाई फांसी, मौत*
*कोंच (जालौन*)कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव में सुबह करीब 6:00 बजे प्रभादेवी पत्नी रवि कुमार अहिरवार ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली रवि और उसकी पत्नी अलग मकान में रहते थे रवि सुबह सब्जी लेने चला गया था वहां से आया और देखा तो उसकी पत्नी फांसी के फंदे से लटकी हुई थी आनन-फानन में रवि और मोहल्ले वालों ने रस्सी काट कर नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी प्रभादेवी की शादी वर्ष 2010 में हुई थी इनके कोई बच्चा नहीं हुआ था मृतका का मायका जौरी थाना मोठ जिला झांसी है। मायके वालों ने फोन से इसकी सूचना कैलिया पुलिस को दे दी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी है ।