*संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह एवं विधायक जवाहर लाल राजपूत की अध्यक्षता में हुआ संपन्न*
रिपोर्ट, कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। आज तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन विधायक जवाहर लाल राजपूत एवं उपजिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 78 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिसमें 1 शिकायती प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है। बाकी अन्य प्रार्थना पत्रों को विभाग से संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए कहा की जल्द से जल्द सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जाय जिससे फरियादियों की समस्याओं का निदान हो सके और उन्हें इधर उधर न भटकना पड़े। वहीं उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों का निस्तारण मौके पर जा कर किया जाय घर बैठे शिकायतों का निस्तारण करने वाले अधिनस्थ एवं कर्मचारी जांच करने में दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।