*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ डॉ प्रदीप कुमार एवं थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने संयुक्त रूप से चलाया चैकिंग अभियान*
समथर (झांसी) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ डॉ प्रदीप कुमार एवं थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने संयुक्त रूप से नगर में स्थित बैंकों के अंदर और बाहर संधिग्ध लोगो से पूछ तांछ के साथ साथ व्यक्तियों की चैकिंग की वही पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ डॉ प्रदीप कुमार के द्वारा बताया गया कि जन्माष्टमी पर्व के बाद में बाजार में अधिक मात्रा में लोग बाहर निकले हैं बैंको में ट्रांजैक्शन की भी संभावना ज्यादा रहती है व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले हैं इसके दृष्टिगत सभी थाना क्षेत्रों में सर्किल मोठ के ही नहीं जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी और पुलिस बल बाजार में भ्रमण करते हुए नगर के अग्गा बाजार , चौपड़ बाजार, महाराजा छतरी चौराहा,पीपरी बस स्टैंड, झांसी बस स्टेंन्ड , पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । बही बैंकों के अंन्दर एवं बाहर उपस्थित लोगों के बिषय जानकारी हासिल की एवं बाजार में बिना हैंडल लॉक व गलत तरीके से मोटरसाइकिलें खड़ी करने वाले गाड़ी मालिकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। कुछ बाहनों के कागजों की जांच कर भविष्य में सही तरीके से बाहन पार्क करने,हैल्मिट पहन कर सावधानी पूर्वक बाहन चलाने की हिदायत दी गई ।