हजारो की संख्या में सैकड़ा के हिसाब से भेजी जा रही वैक्सीन ग्रामीण परेशान रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झांसी के कस्बा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सेरसा में आज वैक्सीन के लिए लोगो की भारी मारामारी देखी गई पांच हजार बोटिंग संख्या में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिर्फ 50/ 100 डोज भेजे जा रहे है जो कि इतनी बड़ी संख्या में ऊंट के मुँह में जीरे का काम करते है ग्राम के कदीर खान ने जानकारी देते हए बताया कि ग्राम में एक तो कम डोज आ रहे है बही कर्मचारियों के खास लोगो के लिए ही होते है जिसमे कर्मचारी द्वारा वेक्सीनेशन होने के पहले ही अपने परचित और व्योहारियो के आधार कार्ड रख लिए जाते है जिससे ग्राम में आये 100 डोज में से सिर्फ कुछ डोज ही ग्रामीणों के लग पाते है जबकि अन्य डोज इधर उधर के लोगो को लग जाते है लोगो ने ग्राम में ज्यादा डोज की मांग की है।