झाँसी l मेजर ध्यानचंद जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर आज दिनांक 29 अगस्त (रविवार) को प्रातः 9 बजे हीरोज ग्राउंड में मंडलायुक्त डॉ अजय शंकर पांडेय ने दद्दा ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित दद्दा के सुपुत्र अशोक ध्यानचंद को दद्दा के जन्मोत्सव की बधाई दी। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने बाहर से आये विभिन्न ओलंपियन से मुलाकात कर बधाई दी। इस दौरान उपाध्यक्ष झाँसी विकास प्राधिकरण सर्वेश कुमार दीक्षित, सचिव आरके विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने भी माल्यार्पण किया।