• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

प्राथमिक पाठशाला पहाड़गाँव मैं बांटी गई निःशुल्क पुस्तकें- रविकांत द्विवेदी,

By

Aug 26, 2021

 

कोंच (जालौन) क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला पहाड़गाँव में आज ग्राम प्रधान कपिल सैरया व प्रबंध समिति के अध्यक्ष- भगवती प्रसाद परिहार( बड़े) ने कक्षा एक से पांच तक के सभी 246 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पुस्तकें( किताबें) बाटी गई इस दौरान प्रधानाचार्य- जगमोहन राजपूत, सहायक अध्यापक- वैदेही शरणरण दुबे, शिक्षामित्र- राघवेंद्र पाल, प्रमोद राजपूत ,तथा बृजलाल अध्यापक, प्रधान प्रतिनिधि मिथिलेश राजपूत, मुन्ना राजपूत ,संजू महाराज ,अनुराग बुधौलिया, चंदू राजपूत, माधव पाल , रोहित खरे, वनमाली, बालमुकुंद, आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in

You missed