कन्या भोज के साथ ही सार्वजनिक दिया भंडारा भोज प्रति वर्ष होता है भंडारे का आयोजन रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा पूँछ में भारद्वाज मुहल्ला में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी बड़ी चौथ पर विशाल भंडारे का आयोजन भगत आनन्द कुमार गोस्वामी के संयोजन में समपन्न किया गया जिसमें सुबह के समय कन्याभोज एवं दोपहर के बाद सार्बजनिक भंडारा प्रशाद कराया गया ठाकुर बाबा के दरबार पर हो रहे भंडारे पर सभी भक्तों ने प्रशाद ग्रहण किया।