अपराधों पर रोक थाम के लिए दो व्यक्तियों पर किया 151 कि कार्यवाही रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी कस्बा थाना पूँछ में आज समीपस्त ग्राम बाबई के दो यूबको पर की गई कार्यवाही जिसमे ग्राम बाबई के चंद्रपाल पुत्र कालका प्रसाद कुशवाहा, शिशुपाल पुत्र कालका प्रसाद कुशवाहा निबसी गण बाबई ग्राम में शान्ती व्यवस्था एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए 151/107/116 धारा के अन्तर्गत चालान कर न्यायलय भेजा गया।