*बसपा नेता सतीशचन्द्र मिश्रा के स्वागत में ज्योतिषाचार्य संजीव थापक ने मारी बाजी*
उरई जालौन बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान सुरक्षा व उत्थान हेतु 27 अगस्त 21 को जानकी पैलेस उरई में आयोजित विचार संगोष्ठी के मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा के जनपद जालौन के मुख्यालय उरई आगमन पर बसपा नेताओं में उनके स्वागत को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में माधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रबल दावेदार वरिष्ठ नेता ज्योतिषाचार्य पंडित संजीव थापक व्यौना ने बाजी मार ली है। उल्लेखनीय है की बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पंडित सतीश चन्द्र मिश्रा द्वारा प्रदेश भर में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान सुरक्षा एवं उत्थान के लिए विचार संगोष्ठीयों का आयोजन किया जा रहा है जालौन जिले के मुख्यालय हो रही में 27 अगस्त 21 को जानकी पैलेस में संगोष्ठी को कामयाब बनाने के लिए और अपना अपना राजनीतिक प्रभुत्व दिखाने के लिए बसपा के प्रमुख नेताओं में होड़ सी देखी गई है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचन्द्र मिश्रा के उरई आगमन को देखते हुए पूरे शहर को पोस्टर एवं होर्डिंग से पाट दिया गया है। बहुजन समाज पार्टी की जिला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ही बसपा के ब्राह्मण समाज के नेताओं के द्वारा भी बड़े पैमाने पर जगह-जगह होर्डिंग लगाए गए हैं वरिष्ठ नेता एवं ज्योतिषाचार्य पंडित संजीव थापक जहां अकेले दंगल हांक रहे हैं वहीं पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश तिवारी एकहरा,गिरीश अवस्थी, नारायण हरि अवस्थी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राघवेंद्र पांडे एक साथ इस होर्डिंग बार में शरीक हैं। बसपा नेता सतीशचन्द्र मिश्रा के स्वागत में जिस तरह से पंडित संजीव थापक वयौना के द्वारा उरई शहर में होर्डिंग लगाए गए हैं उससे जनपद में माधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र उनकी टिकट की दावेदारी को मजबूती के साथ देखा जा रहा है क्योंकि इसके पहले भी वह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचन्द्र मिश्रा के द्वारा की जा रही प्रभुत्व के समान सुरक्षा एवं उत्थान हेतु विचार गोष्ठियों में मंच शेयर कर चुके हैं।