*रक्षाबंधन पर्व पर ग्राम बंगरा (गरौठा) मैं एक दिवसीय दंगल का हुआ शुभारम्भ*
*रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार*
झांसी गरौठा।। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंगरा मैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दौड़ एवं दंगल का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के आयोजन करता रामेश्वर बाबूजी हैं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बंगरा एवं प्रधान प्रतिनिधि राम नरेश यादव रहे वहीं मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद से नौजवानों का उत्साह वर्धन होता है और नौजवानों मैं हुनर बढ़ती है कमेटी के द्वारा निर्णय लिए गए निर्णय के अनुसार पहले दौड़ कराई गई दौड़ में प्रथम स्थान मीनू यादव द्वितीय स्थान रामजी यादव उर्फ लेखराज तृतीय स्थान अरुण यादव रहे दंगल का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि राम नरेश यादव के द्वारा किया गया दंगल में पहली कुश्ती मुख्य अतिथि की देखरेख में उस्ताद हरिदास पहलवान के द्वारा हाथ मिलाया गया जालौन एवं झांसी के मध्य जिस पर जालौन विजय रही द्वितीय कुश्ती जसवंतपुरा वा झांसी के बीच हुई जिस पर जसवंतपुरा पहलवान विजई हुए आखिरी कुश्ती आकर्षित का केंद्र रही जसवंतपुरा पहलवान व बंगरा पहलवान के मध्य हुई जिस पर कमेटी के निर्णय से बराबरी पर छुटी, इस मौके पर हरिदास पहलवान सिमरधा गुलाब सिंह बाबूजी अशोक यादव जियालाल दद्दा मानवेंद्र यादव नरेंद्र यादव अंकित यादव मोनू यादव प्रदीप यादव उर्फ लल्ला राज बहादुर यादव कल्लू उर्फ बृजेंद्र यादव राहुल नन्ना एवं सैकड़ों क्षेत्र वासी मौजूद रहे।