माधौगढ़ के विधायक मूलचन्द्र सिंह निरंजन ने राशनकार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया। कोटेदार अतुल चतुर्वेदी के यहां विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने कार्डधारकों को एक बैग में गेंहू व चावल खाद्यान्न सामग्री दी। इस मौके पर विधायक मूलचन्द्र सिंह निरंजन ने कहा कि कोरोनकाल में महामारी के कारण आर्थिक गतिविधियों, नौकरी, व्यापार, व्यवसाय, दुकानदारी आदि पर काफी असर पड़ा। जिसमें रोज कमाने खाने वाले कि आजीविका पर प्रतिकूल पर प्रभाव पड़ा लेकिन हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने कोई भी गरीब परेशान न हों इसके लिए निःशुल्क खाद्यान्न देने की व्यवस्था की। आज के पहले इतने महीनों तक किसी ने निःशुल्क खाद्यान्न नहीं दिया। इस मौके पर विधायक मूलचन्द्र सिंह निरंजन, जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सोनी लला का स्वागत माल्यार्पण करके कोटेदार अतुल चतुर्वेदी ने किया। कार्डधारक निःशुल्क राशन पाकर प्रसन्न दिखे।