*नाबालिग पुत्रियों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज*
रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। गरौठा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम हैबतपुरा निवासी अलग-अलग दो लोगों ने कोतवाली गरौठा में तहरीर देते हुए बताया है कि गांव के ही अमजद पुत्र गफूर खान धीरेंद्र पुत्र कालीचरन हमारी 14 वर्षीय नाबालिक पुत्रियों को बहला-फुसलाकर भगा ले गए हैं। कोतवाली प्रभारी सभाजीत मिश्रा ने उक्त दौनों पीड़ित व्यक्तियों की तहरीर के आधार पर धारा 363, 366 आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।