गरौठा झांसी।। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरारु निवासी रामप्रकाश पुत्र दुर्गा प्रसाद ने कोतवाली गरौठा में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही धूराम व उमराव पुत्र खुमार संतू पुत्र धूराम धर्मेंद्र पुत्र मेवालाल ने हमारे बाड़े पर कब्जा कर लिया मना किया तो दबंगों ने एक राय होकर हमारी मारपीट कर दी है गरौठा पुलिस ने तहरीर के आधार पर 323, 324, 504, 506 आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।