फूड लाइसेंस के नाम पर 5 हजार से 10 हजार तक की डिमांड करते हैं फूड इंस्पेक्टर। फूड लाइसेंस बनवाने के नाम पर अपनी जेब गर्म करने में लगे हैं फूड इंस्पेक्टर। कईयों के बन जाते है लाइसेंस तो कई दुकानदारों के दाम देने के बाद भी नहीं बनते हैं लाइसेंस, जब दुकानदार कहता है कि साहव बन गया हमारा लाइसेंस तो कहते चिन्ता न करो मैं हूँ न
गरीब व रोज कमाने खाने वाले लोगों को भी फूड इंस्पेक्टर करते हैं खूब परेशान, डिमांड पूरी न होने पर कर दी जाती है सेम्पलिंग की कार्यवाही।
पीड़ित ने कहा फूड इंस्पेक्टर के सक्रिय सदस्य( दलाल) है कोंच में काफी सक्रिय, उनके इशारे पर होती है पैसे न देने पर सेम्पलिंग की कार्यवाही।
जिस गरीब से पैसे की डिमांड की उसका अगर घर देख लोगो आप तो आंखों में आँशू आ जाएंगे आपके, पीड़ित व्यक्ति कई वर्षों से फाइलेरिया से पीड़ित, झांसी चल रहा उसका इलाज। छोटे मोटे घर से करके ही करता है पीड़ित गरीब अपना परिवार का भरण पोषण ,मासूम बच्चा व पत्नी नमकीन आदि की फेरी लगाकर करते है जीवकोपार्जन।
पीड़ित ने कहा अगर 10 हजार दे देता तो न होती उस पर सेम्पलिंग की कार्यवाही। पीड़ित ने कहा शराब के ( ड्रिंक) के नशे में थे रात में 11.30 बजे, उसका मात्र 4 हजार का माल मय वाहन के पहले कोंच लाये, फिर बोले ये मामला उरई का है फिर यहां से उरई ले गए और अंत में उससे 50 हजार की डिमांड करते हुए अंतिम बोली 10 हजार पर तोड़ी ओर दूसरे दिन उनके यहां आने को कहा, जब दूसरे दिन वह अपनी पत्नी के साथ फूड इंस्पेक्टर के पास गया 5 हजार दिए तो कहा भाग जाओ नहीं तो पुलिस को बुला देंगे।
पीड़ित ने कहा साहव कोई नहीं होता गरीब का। पीड़ित ने कहा कि एक बार पहले भी इन्होंने ऐसा कार्यवाही पैसा न मिलने के कारण लेकिन तत्कालीन अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह थे भगवान के समान, उंन्होने दया करके बिल्कुल ही सूक्ष्म जुर्माना अदा कर मुझ गरीब पर किया था बहुत बड़ा एहसान, एडीएम प्रमिल कुमार सिंह थे भगवान के समान।
पीड़ित मीडिया से बात करते करते फफक फफक कर रोने लगा।
पीड़ित ने जनपद के स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से ऐसे भृष्ट अधिकारियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है
पहले भी इस फूड इंस्पेक्टर के बारे में लिखा गया था मेरे द्वारा, तब कैमरे के सामने न आकर बताई थी दुकानदारों ने अपनी पीड़ा, अब खुलकर आया एक गरीब दुकानदार, बोला फूड इंस्पेक्टर अधिकारी है भगवान नहीं है। पीड़ित ने कहा भगवान फूड इंस्पेक्टर को अभी भी सब कुछ दिखा रहा है और आगे भी वही दिखायेगा।
देखें पूरी खबर थोड़ी ही देर बाद पूरे सबूतों के साथ, पीड़ित की आपबीती अपने न्यूज़ चैनल पर।
रिपोर्ट – रविकान्त द्विवेदी, (रिपोर्टर)जालौन