• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आईडब्ल्यूएमपी मोंठ 53 कार्यो को वापस लेने के निर्देश….

By

Aug 13, 2021

मनरेगा अन्तर्गत लघु सिंचाई के कार्यों की टेक्निकल टीम द्वारा जांच के आदेश, कार्यों में लापरवाही बरतने पर अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता,व अवर अभियंता का वेतन रोके जाने के निर्देश

आईडब्ल्यूएमपी मोंठ 53 कार्यो को वापस लेने के निर्देश

मनरेगा के कार्यो में शिथिलता बरतने पर अधिशासी अभियंता बेतवा नहर प्रखंड का वेतन रोके जाने के निर्देश

सिंचाई निर्माण खंड मऊरानीपुर के अधिशासी अभियंता का वेतन रोके जाने के निर्देश

समस्त कार्यदायी विभाग कन्वर्जेन्स कार्यो में रुचि लेते हुए अवशेष सभी कार्य पूर्ण करें

मनरेगा योजना मा. प्रधानमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल, योजनाओं का क्रियान्वयन संवेदनशीलता से करें

झांसी : आज जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कैम्प स्थित सभागार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) अन्तर्गत कन्वर्जेन्स से जुड़े विभागों के कार्यो की समीक्षा की।
समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उददेश्य से मनरेगा योजनान्तर्गत लाइन डिपार्टमेंट को उनके दिये प्रस्ताव के तहत कार्य कराने थे जिसमें श्रमिकों को प्राथमिकता से काम उपलब्ध कराया जाना था, परन्तु कुछ लाइन डिपार्टमेंट द्वारा दिये गये प्रस्तावों में अब तक कार्य को गति से प्रारंभ नहीं कराया गया है। उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि शासन की छवि धूमिल नही होने देंगे। सभी ऐसे विभाग जिन्होने कार्य मैं रुचि नहीं ली है, उन सभी से कार्य वापस लेते हुये उनकी आईडी निरस्त की जाये।
उन्होने आईडब्ल्यूएमपी मोंठ इकाई से 53 काम वापस लिए जाने के निर्देश दिए, उन्होंने बैठक में अन्य विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली कि यदि प्रस्ताव के सापेक्ष आप लिए गए कार्यों को पूरा नहीं कर सकते हैं तो उक्त कार्य वापस कर दिए जाएं।
जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने मनरेगा कन्वर्जेंस योजना अंतर्गत कार्रदायी विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए लघु सिंचाई विभाग के कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने उन्होंने लघु सिंचाई के कार्यों टेक्निकल टीम द्वारा जांच कराए जाने के निर्देश दिए, उन्होंने लघु सिंचाई विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष में 61 कार्यों के सापेक्ष मात्र 31 कार्य पूर्ण करने तथा 30 कार्यों पर बेहद कम प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, सहायक अभियंता लघु सिंचाई एवं अवर अभियंता का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोके जाने के निर्देश दिए।
उन्होने अधिकारियो से कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक श्रमिक को काम मिले परन्तु आपकी शिथिल कार्य प्रणाली से यह सम्भव नही हो सका। जिलाधिकारी ने ताकीद करते हुये कहा कि कार्यशैली में सुधार लायें अन्यथा कार्यवाही होगी।
बैठक में लघु सिंचाई ने 61 कार्यो के सापेक्ष 31 कार्य पूर्ण 30 कार्य प्रारम्भ इसके साथ ही मात्र 27 प्रतिशत मानव दिवस सृजित है। उन्होने डाल नहर, सपरार प्रखण्ड, सिंचाई निर्माण खण्ड-5 के द्वारा दिये प्रस्तावों पर चर्चा करते हुये कहा कि अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य तेजी से कराये। किये जा रहे कार्यो में मानव दिवस का लक्ष्य भी अपूर्ण होने पर नाराजगी व्यक्त की और सुधार लाये जाने के निर्देश दिये।
लाइन डिपार्टमेंट के कार्यो की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने आईडब्ल्यूएमपी मोंठ के वाषिर्क लक्ष्य के सापेक्ष 79 कार्य के सापेक्ष 22 कार्य पूर्ण हो गए हैं उन्होंने 53 कार्यों अनारम्भ होन पर कार्य वापस लेने व अवशेष कार्यो को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि उक्त कार्यो को अन्य विभाग को दिया जाये जो अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित करें। मनरेगा अभिसरण के अंतर्गत लाइन विभाग की कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सिंचाई निर्माण खंड मऊरानीपुर द्वारा एक कार का प्रस्ताव दिया परंतु काफी समय बीत जाने के बाद उक्त कार पूर्ण नहीं हो सका इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि समस्त लाइन डिपार्टमेंट यह सुनिश्चित कर लें कि यदि श्रमिको से कार्य कराया है तो उसकी मजदूरी उसे समय से दी जाये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, उपायुक्त मनरेगा रामऔतार सिंह, डीडीओ सुनील कुमार, डीपीआरओ जेआर गौतम, अधिशासी अभिंयता सिचांई उमेश कुमार सहित लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी उपस्थित रहे ।

Jhansidarshan.in