15अगस्त को होगा 292.70 लाख से 89 कायाकल्प कार्यों का लोकार्पण
अमृत योजना अंतर्गत कार्य प्रगति पर लाने के लिए माताटीला और नगर विकास के मध्य होगा एम0ओ0यू0 साईन
समस्त विभाग अपने विधुत बिल का भुगतान जल्द करना सुनिश्चित करें,लगभग 2222.06 लाख रु. बकाया
विकास कार्यो में शिथिलता बर्दाश्त नहीं, होगी कड़ी कार्यवाही-: डीएम
आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का समयान्तर्गत और गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश,डिफॉल्टर होने पर होगी कार्यवाही
पीएमएवाई “शहरी” धनराशि आवटंन के बाद भी लाभार्थियों द्वारा आवास निर्माण न कराने पर संबंधित को नोटिस जारी किए जाने के निर्देश
जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कैम्प स्थित सभागार में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कर जनपद में चल रहे विकास कार्यो में गति देने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किए जा रहे कार्यों की स्वयं मानीटरिंग करें ताकि काम समय से पूर्ण किया जा सके, कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि समस्त विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति करें यदि कोई समस्या है तो तत्काल उसकी जानकारी दें।
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तथा ऑनलाइन शिकायतों को समयान्तर्गत निस्तारण न करने वाले विभागों को ताकीद करते हुए कहा कि शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण न होने और डिफॉल्टर की श्रेणी में आने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम में किसी भी तरह की शिथिलता अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, शासन स्तर से लगातार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व मुख्यमंत्री कॉल सेंटर से शिकायतों की क्रास चेकिंग की जा रही है।
बैठक में जनपद स्तरीय विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागों के विद्युत बिल का बकाया धन राशि का भुगतान तत्काल सुनिश्चित किया। विभिन्न विभागों का लगभग 22 करोड़ से अधिक का भुगतान लंबित है, जिसमें प्राथमिक शिक्षा विभाग का लगभग 12 करोड़ से अधिक, स्वास्थ्य विभाग का लगभग 2.59 करोड़ से अधिक का भुगतान लंबित है। उन्होंने समस्त 23 विभागों के अधिकारियों से कहा कि बिजली बिल का लंबित भुगतान अति शीघ्र किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने मासिक समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न कायाकल्प की कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। जिसमें 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 9 राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, 03 राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, 13 पशु चिकित्सालय, 21 साधन सहकारी समितियों (ग्राम पंचायत/क्षेत्र पंचायत द्वारा), 20 साधन सहकारी समितियां आईसीडीपी के अंतर्गत सभी पर लगभग 292.70 लाख की धनराशि व्यय की गई, 15 अगस्त को सभी का एक साथ लोकार्पण किया जाएगा।
बैठक में अमृत योजना अंतर्गत जलापूर्ति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि माताटीला व नगर विकास के मध्य एम ओ यू हस्ताक्षर होना है, इसकी कार्यवाही में तेजी लाई जाए ताकि अमृत योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में गति आ सके।
बैठक में उन्होंने आर के वी वाई व अन्य योजना के अंतर्गत निर्माण तथा एकीकृत सहकारी विभाग परियोजनांतर्गत 11 निर्माण कार्यों की टीम गठित कर जांच कराए जाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा जांच में यदि गड़बड़ी पाई जाती है तो उस कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ऐसे लाभार्थी जिनके खाते में धनराशि हस्तांतरित की जा चुकी है और अभी तक आवास निर्माण प्रारंभ नहीं किया गया है सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि एरच,मऊरानीपुर व गुरसराय में आवासों के आवंटन में व्यक्तिगत रुचि लें ताकि पात्र को आवास आवंटन तेजी से किया जा सके। बैठक में राज्य औद्यानिक मिशन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्ट्रॉबेरी के लिए 50 किसान तैयार हैं सभी को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें स्ट्रॉबेरी के उत्पादन में प्रयोग होने वाले स्प्रिंकलर या ड्रिप इरिगेशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए अनुमन्य सब्सिडी भी उपलब्ध कराएं।
बेसिक शिक्षा के स्कूलों का 14 बिंदुओं पर कायाकल्प कार्य को प्राथमिकता पर पूर्ण कराने निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने विकासखंड चिरगांव में कायाकल्प के कार्यों को अधिकारी द्वारा स्वयं जांच करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि विकासखंड चिरगांव का कार्य दोयम दर्जे का है।
बैठक में जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन के अंतर्गत अधिक से अधिक बच्चों को प्रक्षिक्षण, उद्योग विभाग में स्व रोजगार, निवेश मित्र, श्रम योगी मानधन योजना, लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे मार्गो पर निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो को और अधिक गति देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ शैलेष कुमार, सीएमओ डॉ जीके निगम, डीडीओ सुनील कुमार, सुनील कुमार, डीपीआरओ जे आर गौतम, अधिशासी अभियंता विद्युत शैलेंद्र कटियार, अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।