• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*बाढ़ग्रस्त इलाके का विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा विभाग के प्रान्त सह संयोजक ने किया दौरा**रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी*

*बाढ़ग्रस्त इलाके का विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा विभाग के प्रान्त सह संयोजक ने किया दौरा**रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी*

जनपद जालौन के बाढ़ग्रस्त इलाकों में विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग के प्रांतीय सह संयोजक ओंकार ठाकुर ( विक्की भैया) पहुंचे और यहां पर बाढ़ पीड़ितों की मदद की। उन्होंने इलाकाई लोगों को राहत सामग्री वितरित की।
रामपुरा के सर्वाधिक प्रभावित गॉव कुछेपुरा व डिकौली में विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग के प्रांतीय सह संयोजक ओंकार ठाकुर ( विक्की भैया) सेना की मदद से वहॉ पहुँचे। जहां उंन्होने 300 परिवारों लगभग 1000 लोगों को भोजन सामग्री प्रत्येक अस्थायी आवास पर उपलब्ध करायी। इस दौरान उनके साथ में हनुमंतपुरा प्रधान अरविंद व दमा प्रधान कमल ने भी वितरण में सह्योग किया। इस मौके पर ओंकार सिंह ठाकुर ने कहा कि हमें यथार्थ में सेवा करनी है ये सेवा निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने सभी से जो भी सहयोग बन पड़े वह बाढ़ पीड़ितों के लिए अवश्य करें।

Jhansidarshan.in