• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कस्बा गरौठा की बैंकों में दलालों का बोलबाला*

*कस्बा गरौठा की बैंकों में दलालों का बोलबाला*

रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। कस्बा स्थित पंजाब नैशनल बैंक में खाता धारक परेशान घूम रहे हैं खाता धारकों ने बताया कि कस्बा स्थित बैंकों में बेखौफ होकर की जा रही है दलाली इतना ही नहीं पासबुक में बारकोड लगाए जाने के लिए ₹100 का शुल्क भी मांगा जा रहा है। वहीं क्षेत्रीय किसानों से केसीसी के नाम पर हजारों रुपए लिए जा रहे हैं बिना पैसों के बैंक कर्मचारी भी कोई काम नहीं करते स्थानीय लोगों ने बताया कि बैंक मैनेजर खुद ही दलालों को बढ़ावा देते हैं दलाल घंटों बैंक में बैठे रहते हैं कोई भी काम करवाना हो तो बिना दलाल के काम नहीं किया जाता महीनों से बंद पड़ी है इंट्री करने वाली मशीन खाता धारकों के पूछने पर टाल दिया जाता है कि दो तीन दिन में मशीन ठीक हो जायेगी फिर इंट्री करा लेना आखिर कब तक ऐसा ही चलता रहेगा वहीं कई बार किसानों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

Jhansidarshan.in