जालौन:-पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के मार्गदर्शन में सीओ कोंच राहुल पांडेय के नेतृत्व में कोतवाली कोंच पुलिस ने दो रायफल व एक तमंचा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीओ कोंच राहुल पाण्डेय ने बताया कि कोंच कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त पर मामूर थी। तभी सूचना मिली कि नगेपुरा से कुछ बदमाश रात में भदेवरा गांव की तरफ आ रहे हैं जिनके पास नाजायज असलहा भी हैं। सूचना पर पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोंच बलिराज शाही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पर ग्राम भदेवरा मोड़ से 60-70 कदम की दूरी पर भदेवरा की तरफ से तीन अभियुक्त पकड़े गए। जिनके पास से दो रायफल व एक देशी तमंचा 315 बोर व कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए तीनों लोगों के नाम साकेत विहारी पटेल, पंकज विहारी पटेल व महाराज सिंह निवासी भदेवरा थाना कोतवाली कोंच हैं। कोतवाली पुलिस ने तीनों के विरुद्ध सम्वन्धित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।