• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*सुरक्षा इंतजामों को धता बताकर जीवन से खिलवाड़ करते किशोर बालक,पानी मे स्टन्ट का वीडियो वायरल*

*सुरक्षा इंतजामों को धता बताकर जीवन से खिलवाड़ करते किशोर बालक,पानी मे स्टन्ट का वीडियो वायरल*

जालौन:-जगम्मनपुर,पंचनद क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका से भयभीत न रहकर सुरक्षा इंतजामों को ठेंगा दिखाकर जुहीखा पुल से पानी में कूद कर तैराकी करते हुए किशोर बालक अपने जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं l
माधौगढ़ तहसील अंतर्गत पंचनद क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका से जहां चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है वही कुछ किशोर बालक जगम्मनपुर जूहीखा पुल पर पहुंचकर पानी के तेज वेग में पुल से गहरे पानी मे जंप लगाते हुए अपने तैराकी का कौशल दिखा रहे हैं l कल 6 अगस्त को जब मंडलायुक्त एवं पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक जालौन अपने दल बल के साथ बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा कर ग्रामीणों की सुरक्षा की चिंता रहे थे उस समय कर्ण देवी मंदिर के नीचे से जुहीखा पुल की ओर जाने वाले रास्ते पर जहां लोगों को पुल पर जाने से रोकने के लिए रेंढर थाने के कांस्टेबल पहरा दे रहे थे वही से कुछ किशोर बालक सिपाहियों की नाक के नीचे से जुहीखा पुल पर पहुंच पुल से जंप लगा कर पानी के प्रवल वेग में अपनी तैराकी का कौशल दिखा रहे थे। प्रशासन की इतनी चाक-चौबंद व्यवस्था के विपरीत यदि क्षेत्रीय लोग बाढ़ की विभीषिका में पानी से खिलवाड़ करेंगे तो निश्चय ही उनका जीवन खतरे में पड़ने की संभावना है ।

रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in