• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की अस्पताल में हुई मौत,6 बच्चों के सर से पिता का साया छूटा*

*सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की अस्पताल में हुई मौत,6 बच्चों के सर से पिता का साया छूटा*

 

आपको ज्ञात हो 1 तारीख को जालौन औरैया हाईवे किनारे बस्तेपुर के पास एक युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से झांसी रेफर कर दिया गया था जिसकी आज इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश पुत्र कन्हैयालाल उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी बस्तेपुर जालौन । जो 1 अगस्त की सुबह टहलने जा रहा था तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी हालांकि ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया था और अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई जारी की थी।
ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया था स्थिति को देखते हुए झांसी रेफर कर दिया गया था जहां पर उसका इलाज चल रहा था रात में इलाज के दौरान कमलेश की मृत्यु हो गई। मृतक कमलेश के 5 पुत्रियां और एक पुत्र जिनमें दो पुत्रियों की शादी हो गई । जबकि 4 अभी छोटे हैं। मृतक की एक पुत्री जो मानसिक रूप से विकलांग है सभी के सर से पिता का साया छूट गया है । पुलिस के मुताबिक टक्कर मारने वाले ट्रक को पकड़ कर मुकदमा दर्ज कर दिया गया था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अग्रिम कार्रवाई जारी की है।

रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in