*प्रधान प्रतिनिधि सहित ग्रामीणों ने लगाए कोटेदार पर राशन सामग्री ने देने का आरोप रिपोर्ट – रविकांत द्विवेदी*
अन्न महोत्सव के दिन जहां सरकार फ्री राशन सामग्री देने के लिए राशन की दुकानों पर कार्यक्रम करवा रही थी। वहीं नदीगांव विकास खण्ड के ग्राम मऊ में कोटेदार द्वारा कई लोगों को राशन सामग्री न देने व कईयों के राशनकार्ड फाड़ने का मामला सामने आया है। ग्राम मऊ के प्रधान प्रतिनिधि सुमित कुमार के साथ आये लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीण कोटेदार के द्वारा चुनावी रंजिश के कारण उन्हें राशन सामग्री न देने, राशन कार्ड फैंकने व राशनकार्ड फाड़ने की शिकायत करने एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां एसडीएम के मीटिंग में जाने से न मिल पाने के कारण यह ग्रामीण पूर्ति कार्यालय कोंच गए। जहां पर पूर्ति निरीक्षक भी न मिलने पर कार्यालय के बाबू को पत्र दिया। फिलहाल कोटेदार की गलत कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीण कार्डधारकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।