*अन्न महोत्सव में शिकायत पर बिन बुलाए पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि से कोटेदार ने की हाँथापायी*
जनपद जालौन के नदीगांव विकास खण्ड के ग्राम मऊ में यहां के कोटेदार व उसके लोगों ने 5 अगस्त को अन्न महोत्सव में प्रधान प्रतिनिधि का स्वागत धक्कामुक्की करके किया गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मऊ में कोटेदार द्वारा अन्न महोत्सव के दिन कार्डधारकों को परेशान करते हुए उनसे अभद्रता व उनका कार्ड फाड़ देने की शिकायत यहां की जनता ने प्रधान प्रतिनिधि सुमित से की। जिस पर अन्न महोत्सव जैसे कार्यक्रम में बिना बुलाये पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि सुमित ने कहा आप कार्डधारकों को राशन सामग्री क्यों नहीं दे रहो हो, जिसको लेकर कोटेदार व प्रधान प्रतिनिधि में काफी बहस हुई। प्रधान प्रतिनिधि जब मोबाइल से लोगों को राशन क्यों न मिलने के बाबत पूंछतांछ करने लगे व कोटेदार से भी यह पूंछा तो कुछ ही समय बाद कोटेदार व उसके परिजनों के द्वारा उनके साथ धक्का मुक्की तक कर दी और वीडियो बनाने को मना किया। जहां अन्न महोत्सव के दिन गणमान्य नागरिक, शहीद की विधवा व प्रधान को ससम्मान बुलाने की बात कही गयी थी वहीं यहां पर प्रधान को बुलाया तो गया ही नहीं और जनता की शिकायत पर बिन बुलाए गए प्रधान प्रतिनिधि सुमित के साथ धक्कामुक्की करके स्वागत कर दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब बायरल हो रहा है।