आटा थाना क्षेत्र के एक गाँव मे सांप के काटने से दो सगी बहनो की मौत हो गई। इससे परिजनों में मातम छा गया सुबह घटना की खबर पाकर पहुँची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों बहनें रात को एक साथ सो रही थी।जिन्हें एक ही सांप ने डसा है जिसे ग्रामीणों ने मार गिराया। आज रात को आटा थाना क्षेत्र के ग्राम सधारा निवासी पहलाद की बिटिया रीना उम्र 6 वर्ष अपनी बड़ी बहन राजबति उम्र 9 वर्ष के साथ सो रही थी। तभी रात में पेड़ से उतरे सांप ने दोनों को काट लिया। इससे दोनों बेहोश हो गई किसी काम के लिए जागे परिजनों ने जब सांप को उनके पास बैठा देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने आसपड़ोस वालो की मदद से सांप को मार दिया।और दोनों बच्चियों को निजी गाड़ी से उरई अस्पताल ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने दो को म्रतक बताया यह सुनकर परिजन कान में हाथ लगाकर रोने पीटने लगे। मौत कि खबर जब उनके घर पहुँची तो उनमें मातम छा गया।सुबह ग्रामीणों की भीड़ लग गई सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है की पहलाद के पास एक भी बीघा जमीन नही है। वह गाँव मे मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट पालता है। बेटियों की मौत से वह बहुत गहरे सदमे में है। फिलहाल रिस्तेदार व ग्रामीण उसे सँभाले हुए है। लेकिन उसकी पत्नी मन्नो का अपनी दोनों परियो की मौत की खबर सुनकर बुरा हाल है। वह बार बार बेहोश हो रही है और होश आने पर सिर्फ एक ही बात कहती है कि हे भगवान मुझे उठा लिया होता। उसका यह हाल देखकर ग्रामीणों की भी आंखे नम हो गई।