• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कई वर्षों से सूखे पड़े बड़वार तालाब में देखने को मिला पानी किसानों में खुशी की लहर*::

*कई वर्षों से सूखे पड़े बड़वार तालाब में देखने को मिला पानी किसानों में खुशी की लहर*::

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

झांसी।। तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़वार में स्थित तालाब कई वर्षों से सूखा पड़ा हुआ था इस वर्ष बारिश अच्छी होने की वजह से तालाब लबालब भर गया है जिससे क्षेत्रीय किसानों के चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही है। किसानों ने बताया कि दैवीय कृपा से इस बार बारिश अच्छी हो रही है और तालाब में भी पानी पर्याप्त मात्रा में भर गया है जिससे इसका लाभ मत्स्य पालन करने वालों एवं किसानों को मिलेगा और गर्मी के दिनों में जानवरों को भी पानी पीने के लिए मिलेगा। वहीं किसानों ने कहा है कि कई वर्षों से सूखा पड़ने के कारण तालाब का पानी सूख गया था जिस कारण किसान अपने खेतों की बुवाई भी नहीं कर पा रहे थे। बड़वार तालाब के अलावा इस क्षेत्र में पानी का अन्य कोई स्रोत नहीं है वहीं शासन द्वारा वेतवा नदी से बड़वार तालाब को जोड़ने का कार्य किया जा रहा था लेकिन दुःख की बात यह है कि अब तक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। सांसद विधायक कोई भी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं जिससे क्षेत्रीय किसानों में रोष व्याप्त है किसानों ने जल्द से जल्द वेतवा नदी से बड़वार तालाब को जोड़ने वाले कार्य को पूरा करने की मांग की है जिससे आने वाले दिनों में किसानों को इसका लाभ मिल सके।

Jhansidarshan.in

You missed