*राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की जयंती धूमधाम से मनाई गई रिपोर्ट:- प्रदीप*
झाँसी गहोई जागृति मंच के तत्वावधान में मैथिलीशरण गुप्त पार्क में राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी मौजूद रहे . गहोई जागृति मंच के अध्यक्ष साकेत गुप्ता व दीपक गुप्ता ने मुख्य अतिथि संदीप सरावगी का माल्यार्पण कर स्वागत किया. समारोह की अध्यक्षता गहोई जागृति मंच के अध्यक्ष साकेत गुप्ता ने किया .इसके उपरान्त राष्ट्र कवि कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये । इसके बाद उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करने के उपरान्त समाज के गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान व वृक्षारोपण किया गया .संदीप सरावगी ने कहा कि कहा कि मैथिलीशरण गुप्त के जीवन में राष्ट्रीयता के भाव कूट कूट कर भर गए थे इसी कारण उनकी सभी रचनाएं राष्ट्रीय विचारधारा से ओत प्रोत है . वे भारतीय संस्कृति एवं इतिहास के परम भक्त थे .उन्होंने गुप्त जी एक कविता “वह हृदय नहीं पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं” पर प्रकाश डाला . इस अवसर पर बसंत गुप्ता ,शिवम् गुप्ता ,सुशांत गेड़ा ,विकास पिपरैया ,धर्मेंद्र चौधरी , इन्दर , विशाल पिपरैया राकेश ,लखन ,राजू , फीरोज , आदि लोग मौजूद रहे.संचालन मनोज रेजा व आभार महामंत्री दीपक गुप्ता ने किया .