*कायस्थ प्रत्याशी को आगामी विधानसभा चुनाव में एक जुट होकर करेंगे समर्थन रिपोर्ट:- प्रदीप*
झाँसी !कायस्थ समाज द्वारा स्थानीय विवाह घर में जनसभा का आयोजन किया . जिसमें मुख्य अतिथि विनय श्रीवास्तव वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अतिथि सपा नेता राहुल सक्सेना पूर्व महापौर प्रत्याशी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. कायस्थ समाज द्वारा जनसभा का उद्देश्य समाज की अपेक्षा सभी दलों द्वारा होने पर चर्चा की गई. प्रांतीय अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी देगी व उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी कायस्थ समाज को अपना उम्मीदवार बनाती तो कायस्थों का पूर्ण समर्थन कायस्थ प्रत्याशी को तन मन धन से समर्पित रहेगा. कायस्थ समाज के प्रत्याशी को पूर्ण बहुमत से जिताने का प्रण भी लिया .इस अवसर पर समाजसेवी महेश खरे, बी के खरे (पा रीक्षा ), प्रभाकर खरे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिला अध्यक्ष सर्वेश सक्सेना ,संजय खरे, मधुरेश खरे, सुनील श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव ,राजीव श्रीवास्तव, सुरेंद्र श्रीवास्तव, अनिल खरे, पिंटू खरे, कुलदीप , योगेश सक्सैना, पवन खरे ,राजेंद्र सक्सेना, ब्रजकिशोर खरे, चित्रांश सुनील कुमार ,आदित्य श्रीवास्तव, विनीत खरे, राज श्रीवास्तव, वीरेंद्र खरे ,ऋषि सक्सेना ,वसंत भटनागर, श्याम खरे, पीयूष श्रीवास्तव ,अमन श्रीवास्तव, राजेश कुमार खरे, इंजीनियर मयंक श्रीवास्तव ,शक्ति महाराज, राजीव खरे ,केशव खरे , प्रशांत श्रीवास्तव, आदित्य, दिग्विजय सिंह ,गौरव कुमार सक्सेना, चित्रांश योगेश सक्सैना, राजेंद्र कुमार सक्सेना, जितेंद्र कुमार खरे, डॉ प्रमोद खरे, अमित कुमार श्रीवास्तव ,अरुण खरे ,अनुराग खरे ,वीरेंद्र श्रीवास्तव, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे . प्रियंक श्रीवास्तव व कौशल खरे ने आभार व्यक्त किया. संचालन विनोद खरे सीनियर एडवोकेट ने किया