*वैक्सीनेशन कराना है अपने नेशन को जिताना है रिपोर्ट:- प्रदीप*
आज दिनांक 26/07/ 2021 को *वैक्सीनेशन कराना है, अपने नेशन को जिताना है* अभियान के अंतर्गत झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश महानगर शाखा के तत्वाधान में नंदिनी सिनेमा में एक वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया कैंप का शुभारंभ सदर विधायक रवि शर्मा , भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप सरावगी, झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू ने संयुक्त रूप से महानगर अध्यक्ष सुरेश मानकानी की अध्यक्षता में किया कैंप में महिला व्यापार मंडल जिला शाखा की चेयरमैन भूमिका सिंह को पहली वैक्सीन लगाई गई कैंप में 200 से अधिक लोगों ने वैक्सीनेशन कराया विशिष्ट अतिथि प्रांतीय टीम के चेयरमैन मनमोहन गेड़ा, संयोजक राघव वर्मा ,महामंत्री नीरज स्वामी, कोषाध्यक्ष चौधरी फिरोज, प्रभारी राजेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता राजू रक्सा, कोर कमेटी सदस्य सुजीत अग्रवाल आदि का स्वागत एवं माल्यार्पण महानगर शाखा के महामंत्री संदीप साहनी, संयोजक गुड्डन अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, मंत्री नीरज नाहर, उपाध्यक्ष दीपक साहू, मंत्री रोहित अग्रवाल आदि ने किया संयोजक गुड्डन अग्रवाल ने बताया कि यह कैंप कल भी जारी रहेगा