मारपीट करने वालों पर दर्ज हुआ एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज
कोंच में उरई रोड पर दो दिन पहले मारुति ओमनी व बाइक की टक्कर होने के बाद विवाद में महिला व उसके अन्य परिजनों के साथ की गई मारपीट के आरोप में पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उरई बघौरा बाईपास निवासी महिला खुशबू देवी ने कोंच कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि 25 जुलाई की शाम वह परिजनों के साथ मारुति ओमनी से अपना इलाज कराकर झांसी से वापस कोंच के रास्ते उरई जा रही थी। तभी जैसे ही वह ग्राम पड़री पहुंची तभी यहां ओमनी और बाइक की टक्कर हो गई। जिसके बाद बाइक सवार राजेंद्र व उनके बेटे प्रांजुल निवासीगण ग्राम पड़री ने मौके पर अपने दस अज्ञात साथियों को बुला लिया और फिर उन लोगों ने गाली गलौज कर उसे व उसके परिजनों के साथ मारपीट तक कर दी। जिसको लेकर कोतवाली कोंच पुलिस ने राजेंद्र, प्रांजुल व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 279, 323, 504 व एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।