*सावन की पहले सोमवार को लेकर उमड़ा शिवालयों में शिव भक्तों का जन -सैलाब*
रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
सावन की पहले सोमवार को लेकर जनपद जालौन के कोंच नगर में शिवभक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला सावन की पहले सोमवार को नगर में आस्था का सैलाब फूट श्रद्धालु विभिन्न शिव मंदिरों में उमड़ पड़े हैं। शिवालयों में शिवभक्तों का सुबह से तांता लगा है। शिव मंदिरो में भक्त सुबह से ही पूजा-अर्चना कर रहे हैं। सावन महीने में सोमवार के दिन को लेकर हिंदू धर्म में मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ एवं व्रत करने से भगवान शिव अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं।सोमवार व्रत करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए सोमवार व्रत किया था। सोमवार के व्रत का शिव की आराधना और आशीवार्द प्राप्त करने के लिए विशेष महत्व है शिव भक्तों ने शिव की पूजा अर्चना कर खुशहाली व अमन चैन की कामना की नगर के भूतेश्वर मंदिर पर महादेव को रिझाने के लिये भक्तों ने वेलपत्र व जल अभिषेक,दूध अभिषेक किया इस दौरान बड़े उत्साह के साथ महिलाएं,बच्चे युवा और बुजुर्गों की भीड़ लगी रही।