• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कैलिया थाने के एसआई (दरोग़ा)पर ग्राम प्रधान नरी व ग्रामीणों ने लगाए गम्भीर आरोप*

*कैलिया थाने के एसआई (दरोग़ा)पर ग्राम प्रधान नरी व ग्रामीणों ने लगाए गम्भीर आरोप*

कैलिया थाने के एसआई राजेन्द्र वर्मा गाली देकर अमर्यादित तरीके से करते हैं गणमान्य लोगों से बात, प्रधान नरी ने लगाए हल्का इंजार्ज एसआई पर कई गम्भीर आरोप। प्रधान ने बताया दरोगा जी की फोन रेकॉर्डिंग है मेरे पास।

ग्राम प्रधान नरी सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि उन्होंने कैलिया थाने के एसआई राजेन्द्र वर्मा को फोन किया और उनसे एक एसआई साहब का नंबर मांगा तो इस बात के बाद उन्होंने बहुत अमर्यादित तरीके से बात करते हुए प्रधानी गां..? में घुसेड़ने देने की बात कही। एसआई राजेन्द्र वर्मा ने कहा कि तुम प्रधान बने हो प्रधानमंत्री नहीं।

एसआई ने फोन पर प्रधान से बात करते हुए यहां तक कहा कि कितने बड़े प्रधान बन गए हो, प्रधानमंत्री बन गए हो क्या। पुलिस से मिलकर चलोगे तो बढ़िया काम हो जाएगा, ज्यादा प्रधानगिरी दिखाना हो तो कैलिया थाने आ जाओ और हमारा पावर देखना है तो बताओ हम नरी आ जाए या जहाँ बताओ वहां आ जाऊं।

एसआई ने फोन पर बात करते हुए कहा कि प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष और इससे ऊपर भी मेरे लिए कोई मान्यता नहीं रखता।

एसआई राजेन्द्र वर्मा के बड़बोले बोले जाओ जहां पेश होना हो वहां हो जाना।

एसआई बराबर प्रधान से कहते रहे कि तुम मुझसे यार कहकर बात करोगे ओर प्रधान कहता रहा कि मैंने यह कहा ही नहीं। प्रधान ने कहा अगर मैंने कहा तो भेज दें रेकॉर्डिंग, लेकिन दरोगा जी बार बार हा भेज रहे है रिकार्डिंग कहते रहे, इसके अलावा प्रधान ने सॉरी भी कहा लेकिन फिर भी धमकाने वाली स्टाइल दिखाते रहे दरोगा जी।

प्रधान के साथ- साथ गांव के ग्रामीणों ने भी लगाए दरोगा जी पर कई गंभीर आरोप।

ग्राम प्रधान नरी व क्षेत्रीय लोगों ने एसआई पर शराब के नशे में रहने की कही बात।

दरोगा राजेन्द्र द्वारा रिश्वत के पैसे लेने की भी फ़ोटो भी हुई जारी।

जालौन के ईमानदार/जनप्रिय/न्यायप्रिय ईमानदार पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की छवि को खराब करने में लगे हैं ऐसे एसआई।

पीड़ित प्रधान सिद्धार्थ कुमार ने
सीओ कोंच राहुल पाण्डेय से की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की प्रधान ने।

रविकांत द्विवेदी, जालौन

Jhansidarshan.in

You missed