• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कोंच में भूमाफिया कर गए करोड़ों की काली कमाई, इनकम टैक्स विभाग( डिपार्टमेंट) की नजर भी नहीं पड़ी इनमाफियाओं पर?*

*कोंच में भूमाफिया कर गए करोड़ों की काली कमाई, इनकम टैक्स विभाग( डिपार्टमेंट) की नजर भी नहीं पड़ी इनमाफियाओं पर?*

कैसे किया जाता है यह गोलमाल खेल, कैसे खेला जाता है यह खेल, जल्द ही पूरा चिटठा आएगा सबके सामने।

*कैसे कोंच का एक- भूमाफिया अपने साथियों के साथ करोड़ों रुपये पैदा करने की स्कीम करता था तैयार।*

कानून की कई कलाओं में माहिर यह भू-माफिया कानून की बारीकियों का फायदा उठाकर बन बैठा धन्नासेठ।

*कोंच का एक भू-माफिया जो प्लॉट दिखाता कुछ है और देता कुछ है, कई लोग तो लड़ाई झगड़े में न पड़ने के कारण जो मिल जाता जहां मिल जाता उसी से संतुष्ट हो जाते। जहां बात न बनती तो यह कहकर बात खत्म कर देता कि अपनी जमीन खरीदी हुई हमें दे दो हम आपको पैसे दे देंगे लेकिन तब उस खरीदी गई जमीन की कीमत दोगुनी हो जाती है लेकिन प्लॉट खरीदने वाला बेचारा लड़ाई न लड़ने और अपना समय नष्ट न करने के खातिर अपने पैसे ही वापिस लेना उचित समझता है, और यह प्लॉट भू-माफिया अपने किसी खास या जहां से ज्यादा पैसे मिलते है उसे दिलवा देता है।*

कोंच के इस भूमाफिया ने आम के आम और गुठलियों के भी दाम अपनी गलत कार्यप्रणाली से निकाल लिए हैं।

*……………..देख नाना भूलें अगले अंक में किस तरह से income टैक्स विभाग को करोड़ों कमाने के बाद भी नहीं भरा गया कोई टैक्स, कैसे करता है भू-माफिया चोरी, परत दर परत खोलेंगे पूरा राज………………..*

*रिपोर्ट – रविकान्त द्विवेदी (आर. के) रिपोर्टर, जालौन (यूपी)*…….🖊️📹

Jhansidarshan.in

You missed