• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*चोरों के हौसले बुलंद, मुख्य बाज़ार में प्राचीन शिव मंदिर में चोरों ने भगवान शिव की चुराई पिंडी*

*चोरों के हौसले बुलंद, मुख्य बाज़ार में प्राचीन शिव मंदिर में चोरों ने भगवान शिव की चुराई पिंडी*

जनपद जालौन के विभिन्न स्थानों पर चोरों के हौसले आजकल कुछ ज्यादा ही बुलंद नज़र आ रहे हैं।
आए दिन कहीं ना कहीं चोरी की सूचना सामने आ ही जाती है।
आज़ फिर से जनपद जालौन के कोंच नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में चोरों ने भगवान शिव की पिंडी ही चुरा ली।
और तो और मंदिर के पास में लगे बाटर कूलर का स्टेबलाइजर, और घंटा भी अपने साथ ले गए हैं अज्ञात चोर।
इतने से भी जब चोरों का मन नहीं भरा तो उन्होंने मुख्य बाजार में भगवान मार्केट में मंसूरी ज्वेलर्स तथा चूड़ी मार्केट में उमा जनरल स्टोर के भी ताले चटकाकर चोरी करने का प्रयास किया हालांकि चोरों के हाथ यहां असफलता ही लगी।
हो सकता हो कि उस समय पिकेट ड्यूटी पुलिस की चहलकदमी हुईं हो और पकड़े जाने के डर से चोरों ने भागने में ही भलाई समझी हो।
फिलहाल बजह जो भी हो लेकिन दुकानदारों ने भगवान का शुक्रिया अदा किया होगा कि हे प्रभु आप तो चोरों के साथ चले गए और हम लोगों को बचा दिया।
फिलहाल चोरी की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई हैं।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in