झांसी l झाँसी जनपद के तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एवं वही ग्रामीण एसपी द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है l क्षेत्राधिकारी मौठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत उच्च निरीक्षक रामपाल सिंह ने अपने साथियों के साथ पुलिस टीम थाना मोठ झांसी द्वारा आज 24 जून को चेकिंग अभियान एवं संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी व वाहन होटल संदिग्ध जगह पर अभियान चलाए जा रहे हैं l इसी क्रम में आज एक बड़ी सफलता झांसी पुलिस मौठ थाना क्षेत्र को प्राप्त हुई l बताया गया है कि मुखबिर की सूचना पर एक जगह पर दबिश देते हुए अभियुक्त अफजल पुत्र मोहम्मद इब्राहिम निवासी 852 तालिब सराय नए मकबरे के पीछे थाना कोतवाली जिला उन्नाव को गिरफ्तार किया गया l गिरफ्तार आरोपी के पास से 2 थैले बरामद किए गए और पुलिस की तलाशी के दौरान उन थेलो में 460 कछुए बरामद किए गए l पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा आधार संख्या .112/21 धारा 9 / 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 में मामला पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया l वही उच्च निरीक्षक रामपाल सिंह, कांस्टेबल शिवपाल, अंकित मौर्य, अवनीश पाल के द्वारा यह कार्यवाही की गई l