आधा दर्जन लोगों को हार जीत की बाजी लगाते हुए पकड़ा – रिपोटर – यशपाल सिंह समथर
समथर( झांसी) – समथर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जुआ खेल रहे जुआरियों को मौके पर पकड़ने में सफलता प्राप्त की। थाना समथर प्रभारी शिवप्रसाद को जानकारी मिली की कस्बा के पास निर्माणाधीन फायर स्टेशन के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं ।उन्होंने थाना में पदस्थ एसआई अरविंद कुमार को हमराही पुलिस बल के साथ भेजा तो पुलिस वालों ने उक्त निर्माणाधीन फायर स्टेशन के पास से रोहित, आशिक ,संजय,इकरार ,घनश्याम , यशवंत ,को जुआ खेलते पकड़ लिया ।पुलिस को पकड़े गये जुआरियों से 3800, रुपया बरामद किया एवं जुआरियों की जामा तलाशी में 2350, रुपए मिले ।स्थानीय पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर दी।