दो अलग अलग स्थानों से अबैध शराब बरामद कराते हुए दो लोगों को पकड़कर कार्यबाही कर दी ।
रिपोर्टर – यशपाल सिंह समथर
समथर(झांसी) – समथर थाना प्रभारी शिव प्रसाद ने मुखबिर की सूचना पर दो अलग अलग स्थानों से अबैध शराब बरामद कराते हुए दो लोगों को पकड़कर कार्यबाही कर दी । थाना समथर पुलिस के अनुसार थाना में पदस्थ एस आई अरबिन्द सिंह यादव ने नगर के पास समथर दबोह रोड़ तिराहा के पास से मध्य प्रदेश के जिला भिंड के दबोह थाना क्षेत्र के ग्राम रिनिया निवासी छोटू अहिरवार को प्लास्टिक की बोरी मे रखे 45 क्वाटर देशी अबैध शराब सहित पकड़कर बैधानिक कार्यबाही कर दी । वहीं समथर मोठ रोड पर पेट्रोल पंप के पास से थाना में पदस्थ एस आई राजकुमार पाण्डेय ने मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हरौली कबूतरा डेरा निवासी बब्लू कबूतरा को प्लास्टिक की कैन में 40 लीटर कच्ची शराब सहित पकड़कर उसके खिलाफ बैधानिक कार्यबाही कर दी।