*भारतीय रेलवे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार फोरम की प्रथम मीटिंग रिपोर्ट:- प्रदीप*
आज दिनांक 22 2021 को झांसी इलाइट चौराहा के पास लक्ष्मी गार्डन में भारतीय रेलवे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार फोरम की प्रथम मीटिंग चेयरमैन माननीय महेश पटेल जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय एवं प्रदेश के सभी डिवीजनो से पदाधिकारी झांसी पहुंचें समस्त पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया गया डॉ सुभाष रायकवार झांसी मंडल डिवीजन जनरल सेक्रेटरी भी मोजूद रहे।