थाना रक्सा का आकस्मिक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
आज दिनांक 06-06-2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरि मीणा महोदय द्वारा थाना रक्सा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान थाना परिसर की साफ सफाई, हवालात, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्पडेस्क एवं जी.डी. कार्यालय आदि का बारीकी निरीक्षण किया गया। थाना परिसर एवं भोजनालय में साफ सफाई ठीक नही थी जिसपर उच्च स्तरीय साफ सफाई हेतु निर्देश दिये गये। कार्यालयों का निरीक्षण कर पत्रावालियों को अध्यावधिक रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये । थाने की डयूटियां विधिवत लगी हुई थी फिर भी प्रभारी निरीक्षक थाना रक्सा को अपनी देख रेख में ड्यूटियों को और बेहतर ढंग से लगाने हेतु निर्देश दिये गये । महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया गया जिसमें वहां मौजूद रजिस्टर में प्रार्थना पत्रो का निस्तारण होना कम पाया गया जिसपर महिला हेल्प डेस्क को और प्रभावी बनाये जाने एवं प्रार्थना पत्रो का समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये । थाना परिसर में खड़ी गाडियों को व्यवस्थित रूप से खड़ा करने हेतु निर्देशित किया गया तथा माल मुकदमाती वाहन जिनका निस्तारण हो सकता है उनका रजिस्टर बनाकर सम्बन्धित न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर डिस्पोजल कराया जाए ।
वैश्विक महामारी करोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा निर्गत गाईडलाइन का अनुपालन करने एवं कराने हेतु निर्देश दिये गये तथा थाने पर आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का ऑक्सीमीटर और थर्मल स्क्रीनिंग से उनका ऑक्सीजन लेवल तथा तापमान मापा जाये। प्रभारी निरीक्षक थाना रक्सा को निर्देशित किया कि वह अधीनस्थों के कार्यो की समीक्षा करें तथा उनकी लगातार ब्रीफिंग एवं डी-ब्रीफिंग करें ।
शहर क्षेत्र में हो रही चैकिंग का निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिए आश्यक दिशा निर्देश
आज दिनांक 06-06-2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरि मीणा महोदय द्वारा जनपद में हो रही वाहन चैकिंग के दौरान शहर क्षेत्र में चित्रा चौराहा, ग्वालियर रोड़ आदि पर हो रही वाहन चैकिंग का जायजा लिया गया तथा अधिनस्थो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।