*सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, 2 बच्चों सहित 4 झुलसे*
जालौन में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से एक घर में आग लग गई, इस घटना में दो मासूम बच्चों सहित 4 लोग बुरी तरह झुलस गये, जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए कालपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, वही आग का विकराल रुप देखते ही स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों को सूचना दी, सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। घटबा कालपी कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला भट्टीपुरा की हैं। बताया गया कि सोमवार की सुबह मनोज पुत्र राजेन्द्र दीक्षित की मां राजवती पूजा कर रही थी, उसी दौरान दिया सलाई(माचिस) जलाते समय अचानक कमरे में आग लग गई। यह आग गैस रिसाव के कारण लग गई है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण लिया, जिसको देख राजवती बाहर की तरफ भागी लेकिन वह झुलस गई, वही बाहर बैठे मनोज दीक्षित ने आग बढ़ती देखी तत्काल आस-पड़ोस के लोगों को सूचना दी जब तक घर परिवार और आस पडो़स के लोग आते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया तभी घर के ऊपर से मनोज की पत्नी और बच्चों पायल एवं अंश के चीखने की आवाजें आई। आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने पानी तथा बालू से आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं कुछ लोगों ने सीडी़ लगाकर घर के उपर वाले कमरे में फसे मनोज के बच्चों और पत्नी को बचा कर नीचे उतारा लेकिन इस आग में मनोज और उसके दो मासूम बच्चे झुलस गये। वही इस भीषण आग से घर के अंदर रखा घरेलू गैस सिलेंडर फट गया। बिस्फोट इतना जबरजस्त था कि घर के चारों ओर की दीवारें चटक गई। वही आग की सूचना मिलने पर दमकल कर्मी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। बाद में दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। वही झुलसे लोगों को इलाज के लिये कालपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बता दे कि कोरोना महामारी काल में लाक डाउन के चलते वैसे भी लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं उस पर आग ने मनोज दीक्षित की घर में ही परचून की दुकान टीवी फ्रिज कूलर पंखा कपडे़ लत्ते सहित नगदी जेवर आदि सब कुछ जलकर खाक हो गया वहीं आग से झुलसे मनोज दीक्षित उनकी मां राजरानी पुत्री पायल पुत्र अंश को सरकारी स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां मनोज के हाथ पैर जले वहीं माता जी का पेट तथा बच्चों के भी हाथ जल गए जिनका उपचार किया जा रहा है।