उ0प्र0 सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा आयोजित जूम ऐप के माध्यम से झाँसी सहित 09 मंडलो की समीक्षा बैठक की गयी।
समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री जी के द्वारा आई0टी0आई0 चलो अभियान को व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुये युवाओं को इस अभियान से जोडने, कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत युवाओं को ऑनलाईन प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हे प्रशिक्षित करने के साथ ऑनलाईन प्रशिक्षण को युवाओं के लिए रुचिकर बनाने पर जोर दिये जाने पर बल दिया गया। साथ ही युवाओं को आई0टी0आई0 से जोड़ने के लिए स्कूलों से सम्पर्क करने व संस्थान खुलने की गाइडलाइन आते ही युवाओं को प्रैक्टिकल कराने की तैयारी संस्थान स्तर पर की जाये, जिससे युवा पूरी तरह से प्रशिक्षित होकर रोजगार प्राप्त कर सके, तथा विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्या में गुणबत्ता सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित जनपद के अधिकारी मौके पर जाकर स्वंय कार्यो का निरीक्षण करते रहे।
इसी क्रम में समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार नर्सिग स्टॉफ की कमी को पूरा करने के लिये प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत 18 से 35 वर्ष की आयु के बेरोजगार युवाओं को स्वास्थ सेवाओं से जोडकर रोजगार देने की पहल की है। जिसके अन्तर्गत इमरजेन्सी मेडीकल टेक्नीशियन सहित आधा दर्जन ट्रेड (06 जॉब रोल) में एक माह का बेसिक प्रशिक्षण उपरान्त दो माह तक जनपद के सरकारी अस्पतालों (पी0एच0सी0, सी0एच0सी0) एवं अन्य अस्पतालों में योग्य स्टॉफ के मार्गदर्शन में ऑन-जॉब ट्रेनिंग दी जायेगी। जिससे प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त युवा रोजगार पा सके।
बैठक में मिशन निदेशक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, समस्त संयुक्त निदेशक, नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण झाँसी एवं एम0आई0एस0 मैनेजर आदि सम्मिलित हुये।