बजरंग दल ने करेन्ट से गायों व बन्दरों की मौत को लेकर विद्युत विभाग पर साधा निशाना, दिया ज्ञापन-रिपोर्ट-आर. के.द्विवेदी
जालौन:-कोंच में बजरंग दल के नगर संयोजक आकाश उदैनिया
व जिला सुरक्षा प्रमुख गौरव सोनी के नेतृत्व में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित एसडीएम कोंच अशोक कुमार को देते हुए बताया कोंच नगर में विद्युत विभाग की उदासीनता के कारण कोंच नगर सहित समूचे क्षेत्र में निरंतर विद्युत करंट से गौवंशों व बन्दरों की दुखद मृत्यु हो रही है। उत्तरदायी विद्युत विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ट्रांसफर के पास बेरिकेडिंग न लगने से कई हादसे हो रहे हैं। बजरंग दल ने विद्युत विभाग के कारनामों की जांच कराकर दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। वहीं कहा गया कि अगर पुनः कोई घटना विद्युत बिभाग की लापरवाही से घटित हुई तो बजरंग दल पुरजोर विरोध प्रदर्शन करेगा। इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाने हेतु जनपद /तहसील प्रसाशन को आदेशित किया जाए। इस मौके पर बजरंग दल नगर संयोजक आकाश उदैनिया
बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख गौरव सोनी नगर सह संयोजक आयुष गौतम नगर गो रक्षा प्रमुख कृष पाठक नगर से सह मिलन केंद्र प्रमुख कन्हैया गोस्वामी नगर सह गो रक्षा प्रमुख सोनू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।