• Thu. Apr 25th, 2024

कोंच में यौगिक संघ की नींव रखने वाले किशनलालजी बजाज के निधन पर दी गयी श्रद्धाजंलि

By

May 24, 2021

कोंच में यौगिक संघ की नींव रखने वाले किशनलालजी बजाज के निधन पर दी गयी श्रद्धाजंल

15 वर्ष पहले कोंच में योग सिखाने वाली निःशुल्क संस्था यौगिक संघ की नींव रखने वाले योगाचार्य किशन लाल जी बजाज के निधन से यौगिक संघ दुखी है और उन्हें श्रद्धाजंलि दी है।
कोंच में एसएन गुप्ता बड़ामील में आज से 15 वर्ष पूर्व योग कर फिट रहने की शुरुबात योगाचार्य किशनलाल बजाज ने की थी और उन्हीं के नेतृत्व में यौगिक संघ की स्थापना हुई थी। इस यौगिक संघ के बैनर तले आज भी बड़ा मील में निःशुल्क योग सिखाया जाता है और नगर के कई नागरिक यहां योग करने आते हैं और योग करते हैं। किशनलाल बजाज जी कोलकत्ता के निवासी थे, आप प्रसिद्ध योगाचार्य धीरेन्द्र ब्रह्मचारी के शिष्य थे और उनके सानिध्य में रहकर ही योग सीखा व सिखाया। इसके साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव के साथ भी रहे। कोलकत्ता में भी वह लोगों को स्वस्थ्य जीवन जीने की कला यानी योग को सिखाते थे। किशनलाल जी बजाज ने कोलकत्ता से आकर कोंच में योग की शुरुबात की थी। यहां पर योगा के शुभारंभ के बाद भी वह बड़ा मील में आते जाते रहते थे और अपने स्पेशल योगा कैम्प भी यहीं लगाते थे। उनके योग शिविर का लाभ भी कोंच के लोग उठाते थे। किशनलाल जी बजाज के निधन हो जाने पर कोंच के यौगिक संघ प्रमुख सुरेश गुप्ता बड़ा मील, यौगिक संघ के सदस्य, यौगिक संघ से जुड़े हुए लोगों के अलावा योगाचार्य किशन लाल जी के शुभचिन्तकों ने उनको श्रद्धाजंलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *